अनूपशहर में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में  ढाई करोड़ रूपये के विकास कार्यों की बनी कार्ययोजना

विधायक संजय शर्मा ने सवा दो करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों  का किया लोकार्पण

अनूपशहर में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में  ढाई करोड़ रूपये के विकास कार्यों की बनी कार्ययोजना

पोषित कुमार (आज का मुद्दा)
 अनूपशहर में क्षेत्र पंचायत की सालाना बैठक बुलंदशहर रोड स्थित सौभाग्य वाटिका मे आयोजित की गई।

 बैठक की जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी ब्लाक अनूप शहर मोकम सिंह  ने बताया कि आज सौभाग्य वाटिका में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई।

जिसमें सत्र 2021-22 मे दो करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से कराए गए निर्माण कार्यों का विधायक संजय शर्मा ने ब्लाक प्रमुख अतुल कुमार सिंह व बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में लोकार्पण किया है।  

सत्र 2021 -22 में 36 योजनाओं में से 30 योजनाएं पूरी कर ली गई है एवं अन्य छह योजनाओं पर काम चल रहा है। एवं नवीन सत्र 2022- 23 के लिए ढाई करोड़ रुपए की कार्य योजना तैयार की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान  विगत बैठक की कार्यवाही पर विचार किया गया। स्वच्छ भारत मिशन, वृद्धावस्था, निराश्रित व दिव्यांगजन पेशन, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह तथा आवास, मनरेगा,।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनाओं,पंचम राजवित्त/ पंद्रहवां केंद्रीय वित्त पर विचार किया गया।पशुपालन व गौशालाओं के रखरखाव एवं विकास से संबंधित अन्य मुद्दों पर विचार किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अतुल कुमारसिंह ने तथा संचालन लेखाकार जयप्रकाश सिंह ने किया।


 *साल भर की कार्य योजनाओं को दिया गया अंतिम रूप* 


 खंड विकास अधिकारी ब्लॉक अनूपशहर मोकम सिंह ने बताया कि साल भर की कार्य योजना को इस बैठक में अंतिम रूप दिया गया।

ब्लाक प्रमुख चौधरी अतुल कुमार सिंह ने मीटिंग में पहुंचे अनूपशहर ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों एवं अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रेमसिंह, शहजाद खान, रेनू सिंह, ओंकार सिंह, रामू राघव, प्रसून कुमार, प्रमोद मीना, महेश राघव, मनोज गिरी आदि मौजूद रहे।